देहरादून : एक बार फिर से उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जी हां बता दें कि एसटीएफ ने चार साल से फरार इनामी बदमाश को तमिलनाडू से गिऱफ्तार किया है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि एसटीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल की टीम को सूचना मिली कि मुज़्ज़फरनगर का शातिर अपराधी जॉन मोहम्मद दक्षिणभारत में कही छुपा हुआ है। एसटीएफ टीम ने काफी दिनों तक रेकी कर अपराधी की जरुरी जानकारी जुटाई औऱ फिर जाल बिछाया। टीम को जानकारी मिली है कि आरोपी तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में पहचान बदलकर कुछ सालों से रह रहा है। प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने संयुक्त टीम एसटीएफ औऱ दून पुलिस की संयुक्त टीम बनाई और आज गुरुवार को टीम ने छापेमारी कर चार साल से फरार दस हजारी इनामी बदमाश को तमिलनाडू से गिरफ्तार किया। स्पेशल टास्क फोर्स STF की ताबड़तोड़ कार्यवाही से इनामी अपराधियों ने सुदूर दक्षिण राज्यो में छुपने का बनाया ठिकाना है लेकिन वो उत्तराखंड एसटीएफ औऱ पुलिस की नजरों बच नहीं सकेंगे।