
अल्मोड़ा: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले तो बढ़ ही रहे हैं। साथ ही मौत का आंकड़ा भी डराने वाला है। हर नए दिन के साथ मौत के मामलों में इजाफा हो रहा है। एक के बाद एक लगातार लोगों की सांसें थम रही हैं। अल्मोड़ जिले में पिछले कुछ दिनों में तेजी से मौत के मामले बढ़े हैं, जो बेहद डरावने और चिंताजनक हैं।
जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई है। बीते 12 घंटे में कोविड अस्पताल में एक शिक्षक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। नोडल अधिकारी अजय आर्य ने मौत की पुष्टि की है। सभी कोरोना मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिस तेजी से कोरोना से लोगों की मौतें हो रही हैं। उससे लोगों में डर भी बैठ रहा है। हालांकि सरकार लगातार लोगों से सकारात्मक बने रहने की अपील कर रही है।