हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पुलिस को परेशान कर दिया। पुलिस जब मामले की जांच के लिए पहुंची तो हैरान रह गई। पुलिस ने डायल 112 पर सूचना देने वाले युवक को पकड़कर जमकर फटकार लगाई। उसका पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने की चेतावनी दी है।
पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित फार्म नंबर तीन की शिवाजी कॉलोनी में रहने वाले विनोद ने डायल 112 पर फोन कर बताया कि कुछ युवकों ने उसे घेर लिया। इसके बाद मारपीट कर पैसे भी लूट लिए। इधर, लूट की सूचना मिलने पर टीपीनगर पुलिस भी अलर्ट हो गई। सूचना पर गन्ना सेंटर चैकी इंचार्ज संजीत राठौर ने पुलिसकर्मियों संग मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो विनोद से सख्ती से पूछताछ की गई।
उसने कबूल लिया कि उसने झूठी अफवाह फैलाई। दरअसल, विनोद का अपने पुराने दोस्त विकास से कई समय से विवाद चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से रंजिश रखते हैं। विकास को फंसाने के लिए विनोद ने लूट की झूठी कहानी रची और 112 नंबर पर फोन कर दिया। और भ्रामक सूचना पर पुलिस इधर से उधर दौड़ती रही।