पौड़ी: रविवार देर रात को पौड़ी जिले के कल्जीखाल-भेटी-बौंसाल मोटर मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे चालक समेत चार लोग सवार थे, जो गंभीर घायल हो गए। उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में लेजाया गया, जहां 2 लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में वाहन चालक पियूृष, लक्ष्मण प्रसाद, सुदामा, विजय प्रसाद सवार थे। सभी पबसोला पट्टी असवालस्यूं प्रथम के रहने वाले हैं। उपचार के दौरान सुदामा प्रसाद और विजय प्रसाद की मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ, इस बात की जानकारी लगाई जा रही है।