देहरादून: कोरोना ममाहारी के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग लगातार बढ़ रही है। बावजूद इसके कि डाॅक्टर इसे कोरोना का रामबाण इलाज नहीं मान रहे हैं। डाॅक्टरों का कहरा है कि ये केवल लक्षण कम करता है। कोरोना का सही इलाज निर्धारित प्रोटोकाॅल से ही संभव है। इजेंक्शन की मांग बढ़ने और कालाबाजारी के खबतरे को दखते हुए सरकार ने मेडिकल स्टोर तय कर दिए हैं, जिनमें रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेगा।
इंजेक्शन के रेट 3400 रुपये तय
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि देहरादून जिले के चार मेडिकल स्टोर को इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रदेश में कुल आठ स्टोर इसके लिए अधिकृत किए गए हैं। इंजेक्शन के रेट 3400 रुपये तय किए गए हैं। इससे अधिक रेट नहीं वसूल सकेंगे। रेट को मेडिकल स्टोर के साथ ही संबंधित अस्पताल के रिसेप्शन और कैश काउंटर पर भी चस्पा करना होगा। इंजेक्शन सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दिए जाएंगे और इंजेक्शन खरीदने वाले की पूरी जानकारी आईडी के साथ रखनी होगी।
यहां उपलब्ध हैं इंजेक्शन
मां हीरामणि मेडिकोज, रेसकोर्स चौक मे 80, गौरी हेल्थ प्लास, 94 धर्मपुर मे 82, टाउन फार्मेसी, नेहरू कॉलोनी मे 20, रुचि मेड रीटेल, निकट महंत इंदिरेश अस्पताल मे 50, गुप्ता इंटरप्राइजेज, कनखल हरिद्वार मे 50, डेनिस फार्मा, कालाढुंगी रोड हल्द्वानी मे 50, मुंज्याल मेडिकोज, रुद्रपुर मे 50 और सृष्टि इंटरप्राइजेज, रुड़की मे 10 रेमडेसिविर इंजेक्शन दिये गये हैं।