देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया है लेकिन इसके साथ ही राज्य में वैक्सीन अभियान भी धीमा पड़ गया है। लोगों को स्लॉट मिलने में मुश्किल हो रही है तो वहीं कई लोग ऐसे हैं जिनको स्लॉट मिल ही नहीं रहा है। उत्तराखंड सरकार का दावा है कि अब तक करीबन 76 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं जिनको वैक्सीन नहीं लगी है उनके लिए अच्छी खबर है। जी हां बता दें कि केंद्र सरकार से उत्तराखंड को 21 अगस्त को 2.38 लाख कोविड वैक्सीन की खेप मिल गई है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार कोविड टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अब तक राज्य में 76 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखंड में 57 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई है।
सरकार इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगे लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण ये अभियान धीमा हो गया था लेकिन अब केंद्र से 2.38 लाख वैक्सीन की खेप मिलने से इस अभियान को फिर से गति मिलेगी.