
नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड ने छोटे राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ उत्तराखंड ने देशभर में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।
छोटे राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड का पहला स्थान
रिपोर्ट के अनुसार, यह सफलता राज्य की निर्यात नीतियों, बेहतर कारोबारी माहौल और मजबूत बुनियादी ढांचे का नतीजा मानी जा रही है। वहीं नीति आयोग की इस रिपोर्ट में राज्यों की निर्यात के लिए तैयारियों का आकलन किया गया है। इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, कारोबारी इकोसिस्टम, नीतिगत सहयोग और निर्यात प्रदर्शन जैसे पहलुओं को आधार बनाया गया है।
उत्तराखंड ने सभी मानकों पर किया बेहतर प्रदर्शन
उत्तराखंड ने इन सभी मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। जिसको लेकर सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में छोटे राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड का शीर्ष स्थान प्राप्त करना पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है।
हर जिले के विशिष्ट उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है लक्ष्य: CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य सरकार की उद्योग समर्थक नीतियों, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए की जा रही लगातार कोशिशों का परिणाम है। सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड के प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाए, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हों और राज्य की अर्थव्यवस्था और अधिक सशक्त बने।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष के बीच हुई चर्चा, सीएम बोले- राज्य के सामरिक महत्व को देखते हुए बने नीति