Haridwarhighlight

उत्तराखंड: राज्य सभा सांसद ने वितरित किए ब्याज मुक्त ऋण के चेक, बोलेः किसानों को भड़का रहा विपक्ष

Breaking uttarakhand news

रुड़की: सहकारिता विभाग द्वारा लक्सर ब्लाक मुख्यालय में आयोजित ऋण वितरण शिविर में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। – सांसद नरेश बंसल और क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता ने दीपक जलाकर शिविर की शुरुआत की। सांसद बंसल ने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीन कृषि कानून पारित किए हैं। उनसे किसान संपन्न बनेगा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर किसानों को गुमराह कर रहा है। विधायक गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार जनभावनाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही है। उनका संचालन भी पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने सरकार की सहकारिता विभाग की ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अल्पकालिक व मध्यकालीन ऋण देने का प्रावधान है।

दोनों ही ऋणों पर किसानों से किसी तरह का ब्याज नहीं लिया जाएगा। इसके बाद अलावलपुर के किसान पवन सिंह और सेठपुर के संजीत कुमार को चेत वितरति कर ऋण वितरण की शुरुआत की गई। शिविर में अल्पकालिक योजना के तहत 336 किसानों को 2.1 करोड़ और मध्यकालीन योजना के तहत 70 किसानों को 65 लाख के ऋण के चेक वितरित किए गए।

Back to top button