Champawat : उत्तराखंड : इस जिले में बारिश का कहर, शहर जलमग्न, दुकानें क्षतिग्रस्त, एक की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : इस जिले में बारिश का कहर, शहर जलमग्न, दुकानें क्षतिग्रस्त, एक की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

चम्पावत : रविवार को लगातार हो रही बारिश से चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा हैl शहरी क्षेत्र में मुख्य बाजारों से लेकर बस्ती तक जलभराव की समस्या ने लोगों का बड़ा नुकसान किया हैl वही जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने पर आम आदमी पार्टी ने नगरपालिका पर निशाना साधा हैl

शनिवार की से लगातार हो रही बारिश टनकपुर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा हैl नगर के वार्ड नंबर 4, 5, 6 एवं 9 में बरसाती पानी ने लोगों का बड़ा नुकसान किया हैl बरसाती पानी सड़को में नहर की तरह बहता दिखाई दे रहा है, आसमान से मानो आफत बरस रही होl पीलीभीत चुंगी से लेकर राजाराम चौराहे तक सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई l लोगों की दुकानों एवं मकानों में पानी ने घुसकर तबाही मचा दीl

इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी दीपक भट्ट ने कहा कि मानसून की पहली बारिश में नगर पालिका की सफाई और जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी हैl उन्होंने कहा तमाम शहरी क्षेत्र का पानी इकट्ठा होकर मनिहार गोठ में जाकर बाढ़ जैसे हालात पैदा कर रहा हैl उन्होंने कहा कि नगरपालिका एवं स्थानीय प्रशासन को जल निकासी की व्यवस्था शीघ्र करनी चाहिए, अन्यथा हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगाl

Share This Article