हरिद्वार: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की तबीयत बिगड़ गई है। साथ ही आठ और साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को एम्स ऋषिकेश में एडमिट कराया गया है। उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
महंत नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते कल शाही स्नान नहीं कर पाए थे। उनको अखाड़े में ही आइसोलेट किया गया था। निरंजनी अखाड़े में कई अन्य संत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हरिद्वार के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक 8 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 100 से ज्यादा संतो की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।