पिथौरागढ़ : प्रादेशिक सेना पीआरडी जवान में कासनी में तैनात एक जवान तीन दिन से लापता है। जवान की तलाश में पुलिस ने खोज अभियान चलाया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। शुक्रवार को रवींद्र सिंह निवासी मुक्तेश्वर जिला नैनीताल ने पिथौरागढ़ कोतवाली में जाकर अपने प्रादेशिक सेना में कासनी में तैनात अपने ससुर राजेंद्र सिह बोरा पुत्र लक्ष्मण सिंह बोरा के सुबह साढ़े पांच बजे बैरक से गायब होने की सूचना दी।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में जानकारी दी गई कि लापता राजेंद्र सिंह अपना का मोबइल बैरक में ही पड़ा हुआ है। पिथौरागढ़ कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तलाश शुरु की। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कई जगहों पर जवान को ढूंढा। आज रविवार को कोतवाली के एसआइ सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में चीता पुलिस मेें तैनात कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह धामी, छत्त्तर सिंह, पुलिस लाइन से डॉग स्वकॉड की टीम और टैरिटोरियल आर्मी की ड्रोन टीम संयुक्त रूप न से खोज अभियान चलाया गया। इस दौरान डिफेंस लैंड एरिया, ट्रेनिंग एरिया और सेरादेवल मंदिर क्षेत्र से लगे जंगल में गुमशुदा राजेंद्र सिंह तलाश के लिए कांबिंग की गई।
पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन जवान की कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने भड़कटिया द्वार समेत कासनी बाजार से एपीएस, जाखनी रोड, टनकपुर तिराहा रोडवेज बस स्टेशन, होटल, ढाबे सहित अन्य स्थानों पर चैकिंग की और गुमशुदा की फोटो लोगों को दिखाई लेकिन किसी को जवान की खबर नहीं है। गुमशुदा के फोटो चस्पा किए गए हैं।