देहरादून: साइबर ठग रोजना नए-नए हथकंडों के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। साइबर पुलिस लगातार लोगों को ऐसे लोगों से बचने की हिदायद भी दे रही है। बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। ताजा मामला देहरादून के कैंट क्षेत्र का है। यहां एक महिला को बीमा पाॅलिसी मैच्योर होने के नाम पर काॅल आई और जानकारियां मांग ली। कुछ देर में महिला को पता चला कि उनके बैंक खाते से लगभग साढ़े 18 लाख से अधिक की धनराशि गायब हो गई है।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर कौलागढ़ रोड निवासी प्रीति नवानी नाम की लड़की ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके और उसके जीजा के फोन पर दीपिका कोटनाला के नाम की महिला और अन्य व्यक्तियों ने फोन किया। उन्होंने खुद को लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल डिपार्टमेंट और आईआरडीए का अधिकारी बताया।
फोन पर बताया कि इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है। इसके भुगतान के लिए कुछ राशि कंपनी के खाते में डालनी पड़ेगी। वो उनके झांसे में आ गए। उनके खाते से अलग-अलग तारीख और माह में वे 18 लाख 56 हजार पांच सौ ज्यादा की खाते में जमा करवा चुके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।