देहरादून: सड़क पर खतरनाक ढंग से ड्राइविंग और स्टंट करने वालों को सबक सिखाने के लिए अब पुलिस ने नया प्लान बनाया है। अब ऐसे युवकों पर यातायात पुलिस नजर रखेगी। एसपी ट्रैफिक के निर्देश के बाद यातायात पुलिस ने ऐसे युवकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।
अभियान के तहत अगर आप सड़क पर रैश ड्राइविंग और स्टंट करते समय मौके से बच निकले तो यातायात पुलिस आपके घर तक पहुंच कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करेगी। साथ ही देर रात को भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा, इससे जहां एक्टिडेंट के खतरे कम होंगे। वहीं, भविष्य में तरह की हरकते करने से भी युवा बचेंगे।
एसपी ट्रैफिक स्वप्न सिंह ने बताया कि जो हमारे यातायात पुलिस कर्मी और सीपीयू ड्यूटी पर तैनात है उनको जिम्मेदारी दी गई है कि अगर कोई रैश ड्राइविंग और स्टंट कर रहा तो सुरक्षित रूप से वीडियोग्राफी की जाएगी। उसका वाहन का नंबर उसमें आ जाएगा। इसके बाद संबंधित की जानकारी करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।