highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, गहने और नकदी बरामद

Breaking uttarakhand news

 

गदरपुर : गदरपुर के थाना रतनपुरी गांव में 24 अक्टूबर को हुई चोरी में गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी काशीपुर राजेश भट्ट ने बताया कि 24 तारीख को रतनपुरी निवासी एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें उनके घर से चोरी की बात कही गई थी. खुलासे लिए पुलिस द्वारा तीन टीमें बनाई गई थी. आसपास के गांवों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई थी.

एक टीम द्वारा सीसीटीवी में संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों से आसपास के राज्य से भी पुलिस द्वारा सहायता ली गई थी. इसी क्रम में गदरपुर पुलिस ने चार लोगों को 25 तारीख को गिरफ्तार किया है. यह लोग राजस्थान व हरियाणा के रहने वाले हैं तथा साधु वेश में रेकी करते हैं.

बुजुर्ग और महिलाएं इस घर में हूं, उन्हीं को निशाना बनाते हैं. घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन वह बजाज प्लैटिना बहन के साथ ही ₹25000 की नकदी बरामद की गई है. चार अंगूठी चांदी की भी बरामद की गई हैं. किसान के घर से चोरी की गई दो बैंक पासबुक व किसान क्रेडिट कार्ड 1 साल और पगड़ी भी बरामद की गई है.

Back to top button