Highlight : उत्तराखंड : पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन वांटेड, मिली बड़ी कामयाबी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन वांटेड, मिली बड़ी कामयाबी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस की ओर से तीन दिन तक चलाए गए ऑपरेशन वांटेड और ऑपरेशन सर्च में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक इनामी बदमाश के साथ ही 52 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की गई है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि तीन दिन के अभियान के तहत अपराधियों और वांछितों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जिले में 71 अपराधियों में 52 को गिरफ्तार किया गया है जो अलग-अलग मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहे थे। एसएसपी ने बताया कि 14 इनामी अपराधियों में एक इनामी अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़ा गया इनामी बदमाश उधमसिंह नगर के किच्छा निवासी समीर है।

जिस ऊपर 1000 का इनाम घोषित गया था और वो एनडीपीएस के मामले में फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि अभी भी जिले में बहुत से अपराधी हैं जो अभी भी फरार चल रहे है उन्हें भी अभियान चलाकर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article