देहरादून: राज्य के सरकारी दफ्तरों में अब प्लास्टिक और सीमेंट के गमले नजर नहीं आएंगे। सरकार ने लोकल फॉर हैंडमेड कैंपेन के तहत सभी सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक और सीमेंट के गमलों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
आदेश में कहा गया है कि इनके स्थान पर मिट्टी के गमले प्रयोग में लाए जाएंगे। इसको सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर लोकल फॉर हैंडमेड कैंपेन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया गया है।
अभियान के तहत सरकार लक्ष्य स्थानीय उत्पादों का उपयोग कर शिल्पियों और कुम्हारों को रोजगार उपलब्ध कराना है। सचिव प्रभारी सामान्य प्रशासन डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने सभी शासकीय विभागों, निगमों, प्रतिष्ठानों के लिए इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व विभागाध्यक्षों को पत्र जारी किया था।