जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड चौकी के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई जब वाहन चालकों और लोगों ने सड़क किनारे पैराफिट टूटा देखा और सड़क पर कांचे के टुकड़े देखे। लोगों को लगा कि शायद यहां कोई हादसा हुआ है। लोगों ने अंदेशा जताया कि शायद कोई वाहन खाई में जा गिरा है और इसलिए पैराफिट टूटा है। लोगों ने मौके पर बंपर के टुकड़े पड़े भी देखे।
पहले एक फिर दो और धीरे धीरे लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और लोग खाई में झांकने लगे हालांकि अतं में खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत सही साबित हुई। जानकारी लेने पर पता चला कि मौके पर पड़े कांच व बंपर के टुकड़े एक ट्रक के थे, जो कि खराब हो गया था और मरम्मत कराने के बाद चालक ट्रक को लेकर वहां से चला गया। इश वाक्या पर कालसी थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि जिस जगह पर लोग वाहन खाई में गिरने की आशंका जता रहे थे, वहां पर एक ट्रक खराब हुआ था। ट्रक चालक ने उसकी मरम्मत कराई और ठीक कराकर ट्रक को ले गया था। वहां से गुजर रहे लोगों ने मौके पर टूटा फूटा सामान पड़ा देख दुर्घटना की आशंका जताई, लेकिन वहां कोई हादसा नहीं हुआ था।