देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत जहां कोरोना से निपटने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। खुद फील्ड में उतरकर स्थितियां पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, सरकार के दूसरे कामों पर भी फोकस किए हुए हैं। विकास कार्यां के लिए बजट जारी करने के साथ ही शिक्षकों के वेतन से लेकर पेंशनभोगियों के हितों का भी ख्याल रख रहे हैं।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम के सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशनादि के दायित्वों के भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राविधानित धनराशि 25.00 करोड़ के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 8.333 करोड़ अवमुक्त करने के निर्देश दिये हैं। इससे पेयजल निगम के पेंशनभोगियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।