देहरादून: कोरोना संक्रमण के मामले पिछले दिनों से लगातार घट रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कोरोना काल में अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई थी, लेकिन अब कोरोना कम होने के साथ ही अस्पतालों की स्थिति भी सामान्य होती जा रही है, जिसके चलते जिलाधिकारी ने सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी जल्द शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
देहरादून डीएम डाॅ. आशीष श्रीवास्त्व ने बताया कि दूरस्त क्षेत्रों के हेल्प सेंटर जैसे सीएससी और सब डिस्ट्रिक्ट अस्पतालों को निर्देशित किया है कि ओपीडी तत्काल शुरू कर दें, जिससे लोगों को छोटी-मोटी बीमारी के कारण भटकना ना पड़े। उन्होंने बताया कि फिलहाल बड़े अस्पतालों में ही कोविड के मरीजों का इलाज कराया जाएगा। साथ ही ओपीडी सभी अस्पतालों में चलाई जाए, जिससे अन्य रोगों से जो लोग ग्रसित हैं या फिर नेशनल हेल्थ के जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उनको भी गति मिल सके।