देहरादून: राज्य में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। कोरोना के एक्टिव केस भी अब 500 से नीचे पहुंच चुके हैं। इससे उम्मीद है कि जल्द ही राज्य के लगभग सभी जिले कोरोना मुक्त हो जाएंगे। राज्य में पिछले कुछ दिनों में जितने भी मामले आए हैं, उनमें सबसे अधिक राजधानी देहरादून में हैं।
कोरोना का कुल आंकड़ा 97031 पहुंच गया है। जबकि 93407 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। आज कोरोना के 26 नए केस आए, जबकि 68 मरीज ठीक हुए हैं। दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 1686 मरीजों की जान जा चुकी है। आज भी आठ जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है।