- Advertisement -
देहरादून: कोरोना वैक्सी लगाने का अभियान तेजी नहीं पकड़ पा रहा है। अब तक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए घर से दूर जना पड़ रहा था, लेकिन अब लोगों को घर से दूर नहीं जाना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नियर हाउस कोविड वैक्सीनेशन सेंटर यानी घर के पास केंद्र की योजना बनाई है। इस योजना के तहत अब तक 360 केंद्र स्थापित किए गए हैं।
प्रदेश में लोगों को कोरोना टीका लगाने के लिए लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा। विभाग की ओर से उन क्षेत्रों में नियर हाउस कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की योजना बनाई है। जहां पर लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र काफी दूर है या जिन क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रतिशत काफी कम है।
स्वास्थ्य विभाग ने 416 केंद्रों में से 360 स्थापित कर दिए हैं। सबसे अधिक अल्मोड़ा जिले में 150 केंद्र बनाए गए हैं। राज्य नोडल अधिकारी आईईसी जेसी पांडे का कहना है कि विभाग का घर के पास टीकाकरण केंद्र खोलने पर विशेष फोकस है। जिससे लोग आसानी से केंद्र तक पहुंच कर कोविड वैक्सीन लगवा सके।