रामनगर: जिला विकास प्राधिकरण ने गलत तरीके से दुकान का निर्माण करने और नोटिस पर जबाव न देने पर दो दुकानों को सील कर दिया है। अपर सहायक अभियंता अंकित सिंह बोरा टीम के साथ रामनगर पहुंचे। ट्रक यूनियन के समीप दो दुकानों को सील किया है। दोनों ही दुकानें गैरकानूनी ढंग से बनाई गईं थी।
अपर सहायक अभियंता ने बताया कि इन दोनों दुकानों का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत किए अवैध रूप से किया गया था। दुकानों को सील करने के बाद अब जिला विकास प्राधिकरण उन अवैध निर्माणों को सील करेगा, जिनको वह नोटिस दे चुका है। उन्होंने बताया की अभी एक बगीचा काटा गया था। उसकी खरीद.फरोख्त पर भी रोक लगाई गई है।