राज्य के विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने एक बड़ी पहल की है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से नई दिल्ली में धामी ने खास मुलाकात की। पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर राज्य के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” के लिए 63.60 करोड़ की मांग
मुख्यमंत्री ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से देहरादून में “साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” की स्थापना के लिए 63.60 करोड़ रुपए की मांग की। ये सेंटर डिजिटल अपराधों की रोकथाम, विशेषज्ञ प्रशिक्षण, साइबर फोरेंसिक और आधुनिक संसाधनों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

150.16 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश की विद्युत परिसंपत्तियों को एनडीआरएफ/एसडीआरएफ के तहत मुआवजे के दायरे में लाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड जैसे छोटे हिमालयी राज्य में प्राकृतिक आपदाओं से बिजली उत्पादन और वितरण तंत्र को भारी नुकसान होता है। ऐसे में राहत राशि की व्यवस्था होना बेहद जरूरी है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सितारगंज केंद्रीय कारागार के विस्तार के लिए 150.16 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भी केंद्र के सामने रखा और जल्द स्वीकृति की मांग की।
उत्तराखण्ड निवेश उत्सव’ का आयोजन
धामी ने इस मौके पर केंद्र को ये भी जानकारी दी कि उत्तराखंड ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट-2023 में 3.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव हासिल किए हैं। अब इसे उत्सव के रूप में मनाते हुए ‘उत्तराखण्ड निवेश उत्सव’ का आयोजन पंतनगर-रुद्रपुर औद्योगिक क्षेत्र में करने की योजना है। उन्होंने गृह मंत्री को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और केंद्र का सहयोग राज्य के विकास को नई दिशा दे रहा है।