चमोली: कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। कोरोना के मामले कम होने के साथ ही सरकार ने भी राहत देने शुरू कर दी है। उत्तराखंड में कोविड कफ्यू भले ही लागूं है, लेकिन, लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे कोरोना का खतरा फिर बढ़ रहा है। ताजा मामाला जोशीमठ क्षेत्र का है, जहां दो माह बाद कोरोना का नाया मामला सामने आया है।
जोशीमठ में सोमवार को पहला कोरोन संक्रमित मरीज मिला है। जानकारी के मुताबिक उक्त मरीज पांडुकेस्वर में ऑल वेदर रोड पर मजदूरी का कार्य करता है। संक्रमित मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपेश्वर रेफर किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. राजीव गर्ग ने कोरोना मरीज की पुष्टि की है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342161 हो गई है। इनमें से 328153 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7362 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार बार-बार लोगों को कोरोना से सावधान रहने के लिए कह रही है। बावजदू लोग मान नहीं रहे हैं।