देहरादून: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से मोदी की सरकार आयी है, किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं। देशभर के किसान जानते हैं कि साहूकार के चक्कर से किसान को छुड़ाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड भी अटल बिहारी वाजपेयी लेकर आए थे।
उन्होंने कहा कि किसान समान निधि देकर पीएम मोदी ने किसानों का सम्मान बढ़ाया है। 3 कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों के पक्ष में हैं। ये अलग बात है कि कुछ राजनैतिक दल किसानों के हित में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब के किसानों ने आक्रोश देखने को मिला था।
लेकिन एमएसपी का सीधा पैसा किसानों के खाते में पहुंच रहे हैं, जिससे किसानों को सीधा फायदा हो रहा है और बिचैलिए परेशान हो रहे हैं। चाहर ने कहा कि किसान रेल के माध्यम से किसानों को फसल बेचने में फायदा हो रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है।