highlightNainital

उत्तराखंड : यहां खुली मोदी आर्ट गैलरी, आप भी जानें इसमें क्या है खास

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: भाजपा के कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी लगाई गई है। आर्ट गैलरी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने किया। प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और उनके जीवन चरित्र चित्रण से जुड़ी तस्वीरों को लगाया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा की नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रहते पिछले साढे 6 साल में देश के लिए जितने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। लोग उनसे एक नई सीख लें, खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी को लेकर खासा उत्साह है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास उसकी झलक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्ट गैलरी के जरिए देखने को मिल रही है।

Back to top button