देहरादून : पेशे से पत्रकार उमेश कुमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और उन्हें उत्तराखंड, हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की. उमेश कुमार ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी को हराया. जीत हासिल करने के बाद विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी घोषणा की है। उमेश कुमार ने अपनी विधायक की सैलरी दान कर दी है। वो एक रुपया नहीं रखेंगे। उमेश कुमार अपनी विधायक वाली सैलरी केवल अनाथ बच्चियों की शादी और गरीब बच्चों की मदद में लगाएंगे। उमेश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो सैलरी का 1 रुपया भी वह निजी कार्य में खर्च नहीं करेंगे.
राजनीति में नए चैप्टर जुड़ रहे हैं वहीं इस नए चैप्टर से नई कहानियां भी भारत में अब सामने आ रही हैं जहां पर नया वर्ग राजनीति में प्रवेश ले रहा है और राजनीति को एक सामाजिक दिशा के साथ नए समाज के निर्माण में लग रहा है. ट्विटर के माध्यम से उमेश कुमार ने यह घोषणा किया और घोषणा के साथ ही लोगों की प्रतिक्रियाएं उन्हें मिलनी शुरू हो गई जिसमें लोगों ने इस बाबत उन्हें धन्यवाद किया है.