देहरादून : देहरादून, हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड में कोरोना कहर बरपा रहा है। बीते दिन सैंकड़ों संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और एक एमपी के महामंडलेश्वर कपिल देव की मौत भी हुई जिसके बाद अखाड़ों में हड़कंप मचा हुआ है। संत की मौत के बाद एक एक कर कई अखाड़ों ने कुँभ खत्म करने की घोषणा की वहीं इसके बाद आसमंजस की स्थिति बनी हुई है कि कुंभ कब तक चलेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच खबरें तेजी से वायरल हो रही है कि कुंभ इस बार जल्द खत्म होगा। कहा जा रहा है कि कोरोना के कहर के चलते कुंभ को स्थगित करने के लिए सरकार अखाड़ों पर दबाव बन रहू है। वहीं कई अखाड़ों ने कुंभ समाप्ती की घोषणा भी कर दी है।
वहीं इस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि कुंभ 30 अप्रैल को ही समाप्त होगा। 27 अप्रैल को कोविड 19 नियमों के पालन करते हुए शाही स्नान होगा। सरकार ने कुंभ के लिए 30 अप्रैल तक के लिए सभी व्यवस्थाएं की हुई है।