पिथौरागढ़: जिले के देवलथल तहसील के हराली गांव में तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इससे पहले भी तेंदुआ मोड़ी और रीण में दो महिलाओं को मार चुका है। आंबेडकर गांव हराली के तोक आगर निवासी शंकर राम की पत्नी खीमा देवी सोमवार को अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास काटने गई थी।
इस दौरान घात लगाए तेंदुए ने खीमा पर अचानक हमला कर उसका गला दबोच लिया। साथी महिलाओं के शोर मचाने के बाद भी आदमखोर ने खीमा को नहीं छोड़ा। तेंदुआ उसे छोड़कर जंगल की ओर चला गया। जब तक महिलाएं मौके पर पहुंचीं तो, खीमा की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर ग्रामीण, वन विभाग, पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला पर हमला करने से पहले तेंदुए ने एक बकरी को भी मारा। महिला की मौत के बाद उसके चार बच्चे अनाथ हो गए हैं। महिला का पति कई सालों से लापता है। बकरी पालन और घास बेचकर बपने बच्चे पालती थी, लेकिन अब उनकी मौत के बाद बच्चे भी अनाथ हो गए।