रुड़की: रुड़की में गंगनहर में छलांग लगाने के कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें जो रहा है, उसे मौत की छलांग कहना गलत नहीं होगा। जहां जरा सी चूक किसी की भी जान ले सकती है, लेकिन युवा और बच्चे बेहिचक, बेखौफ गंगनहर में कूद रहे हैं। ये खौफनाक खेल खुलेआम चल रहा है, लेकिन इनको कोई रोकने वाला नहीं है।
- Advertisement -
गंगनहर में लोगों के डूबने और बहने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि बच्चे और युवक किस तरह से करीब 40 से 50 फीट की हाइट से कूद रहे हैं। इस दौरा अगर जरा सी भी गड़बड़ हुई तो जान का खतरा हो सकता है। लेकिन, कोई रोकने वाला नहीं है।
स्थिति यह है कि यह इलाका सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर है। लोग भी इन बच्चों और युवकों को छलांग लगाते देखते रहते हैं। ना तो काई उनको रोकने का प्रयास करता है और ना ही पुलिस से शिकायत करते हैं। यह आलम तब है, जबकि गंगनहर में कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं। गंगनहर में बहने और डूबने की घटनाएं होती रहती हैं।