- Advertisement -
देहरादून : कोरेाना संक्रमण में गिरावट आने पर सरकार ने परिवहन कारोबारियों को भी राहत दे दी। सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी अंतरराज्यीय सेवाओं के वाहन अब 50 प्रतिशत के बजाए दो तिहाई क्षमता के साथ वाहन चला पाएंगे। लेकिन, किराया अब भी पूर्व की तरह सामान्य ही रहेगा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार परिवहन विभाग इसके लिए अलग से एसओपी भी जारी करेगा।
ऑटो और टैक्सी को केवल आपाताकालीन स्थिति में ही चल सकेंगी। निजी वाहनों में अब भी 50 प्रतिशत क्षमता का मानक लागू रहेगा। बाकी प्रतिबंध पूर्व की तरह लागू रहेंगे। मालूम हो 50 प्रशिशत यात्री क्षमता के साथ परिवहन कारोबारी किराया भी दोगुना करने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने अब यात्री क्षमता को बढ़ा दिया है।