- Advertisement -
हल्द्वानी : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार के लोगों को फ्री वैक्सीनेशन लगाने के दावे पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा की कुछ निजी अस्पताल और डॉक्टर 18 साल से ऊपर के लोगों से वैक्सीनेशन के नाम पर 900 से 1800 रुपए तक लेकर मुनाफाखोरी का खेल लर रहे है। फ्री वैक्सीनेशन की जगह पैसे लेकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसकी उनके पास शिकायत आ रही है और उनके पास रसीद भी उपलब्ध है। इं
दिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री से तत्काल वैक्सीनेशन के नाम पर निजी अस्पतालों और डॉक्टरों द्वारा की जा रही इस जमाखोरी को बंद कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाए लेकिन प्रदेश सरकार लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है।