हल्द्वानी: डीजीपी अशोक कुमार कुमाऊं दौर पर हैं। उन्होंने सर्किट हाउस में कुमाऊं मण्डल के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जहां डीजीपी ने साइबर अपराध और ट्रैफिक की समीक्षा की, साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात और ड्रग्स को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध को लेकर राज्य में पुलिस बेहतर कार्य कर रही है।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा और झारखंड से कई साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ट्रैफिक को लेकर बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है। अगर कहीं भी क्षेत्र में जाम लगता है तो संबंधित कोतवाल और थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे लोगों को दिक्कतें ना हो। उन्होंने लोगों से भी साइबर फ्रॉड होने पर सीधे उसकी जानकारी पुलिस को देने की अपील की।