Highlight : उत्तराखंड: स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर पति-पत्नी गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मुकदमे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर पति-पत्नी गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मुकदमे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देहरादून: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहसपुर पुलिस टीम ने कुंजाग्राम रोड रामगढ़ तिराहा धर्मावाला में चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार पति-पत्नी के कब्जे से संयुक्त रूप से 82 ग्राम स्मैक बरामद की। इनकी पुलिस का लंबे समय से तलाश थी।

पूछताछ मे दंपत्ति ने बताया गया कि दोनों बाइक पर स्मैक की तस्करी करते हैं, ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान दोनों पर कोई शक न कर सकें। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी जीशान निवासी धर्मावाला थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध हत्या, चोरी, अवैध शस्त्र रखना, गुण्डा एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के अनेकों मुकदमें दर्ज हैं। उसकी पत्नी इशराना भी तस्करी में उसका साथ देती है।

Share This Article