नैनीताल : देहरादून समेत नैनीताल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां छात्र-छात्राओं से लेकर कर्मचारी अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बता दें कि नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के बाद हल्द्वानी शहर के कोतवाल हरेंद्र चौधरी और एसपी सिटी हरबंश सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए है।
बता दें कि एसपी सिटी और शहर कोतवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद हल्द्वानी थाने में हलचल मच गई, लिहाजा अब प्रशासन और भी सतर्क हो गया है। हल्के सर्दी जुकाम के बाद दोनों ने अपना टेस्ट कराया था, पॉजिटिव की खबर मिलने के बाद संपर्क में आए पुलिसकर्मी भी आइसोलेट हो गए है। साथ ही एसपी सिटी और शहर कोतवाल के सम्पर्क में आने वालों सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी जुटाई जा रही है और उनकी सैंपलिंग की जा रही है।