Highlight : उत्तराखंड : भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bheemraw corona positive

bheemraw corona positive

हल्द्वानी: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती के मौके पर भव्य झांकी का आयोजन किया गया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए भारत के संविधान के बदौलत ही आज देश की तरक्की और उसके बेहतर निर्माण की नींव रखी गई। लिहाजा लोग बाबा साहब को उनकी जयंती पर याद करते हैं।

हल्द्वानी में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा और झांकी निकाली गई, जो मंगल पड़ाव से होते हुए पूरे शहर भर में निकली। बाबा साहब द्वारा लिखे गए संविधान के अनुरूप देश की अखंडता और एकता दलित, वंचित और पिछड़े लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया। दलितों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष भी करते रहे। आज उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।

Share This Article