Dehradunhighlight

उत्तराखंड : राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की हालत स्थिर, सभी रिपोर्ट सामान्य

aiims rishikesh

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती राज्यपाल बेबीरानी मौर्य का स्वास्थ्य स्थिर है। उनके सभी परीक्षण सामान्य पाए गए हैं। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्तराखंड की राज्यपाल को बीते सोमवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। भर्ती होने के बाद उनका सीटी स्केन, ब्लड और अन्य सभी आवश्यक परीक्षण किए गए।

राज्यपाल के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए मंगलवार को संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यू.बी. मिश्रा जी ने बताया कि राज्यपाल महोदया का स्वास्थ्य स्थिर है और वह रूम एयर पर सामान्य स्थिति में हैं। उनकी ब्लड और सीटी स्केन की रिपोर्ट भी सामान्य है। उन्होंने बताया कि एम्स के पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमिततौर से मॉनिटरिंग कर रही है। इस टीम में कार्डियोलॉजी,पल्मोनरी, जनरल मेडिसिन सहित अन्य विभागों के चिकित्सक शामिल हैं।

Back to top button