देहरादून: हरिद्वार कुंभ में अब कुछ ही वक्त रह गया है। सरकार तैयारियों में जुटी है। सरकार दावा है कि कंभ का आयोजन दिव्य, भव्य और सुरक्षित होगा। उसी दिशा में सरकार काम भी कर रही है। सरकार की चिंता है कि कुभ में भीड़ कम आए। इसको लेकर मुख्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर उनसे सहयोग की अपील की है। पत्र में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से अनुरोध किया गया है कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार के लिए कोई नई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाए। हरिद्वार से रवाना होने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का भी आग्रह किया है।
मुख्य सचिव ने अपनी चिट्ठी में 11 अप्रैल और 14 अप्रैल के शाही स्नान का उल्लेख किया है। मुख्य सचिव ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार व झारखंड के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर, उनके राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित सुनिश्चित कराने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार के लिए नई बसें नहीं चलाने का अनुरोध किया है।