देहरादून: कोरोना का कहर लगातर बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना के मामले पिछले कई दिनों से प्रति दिन 2 से ढाई हजार के करीब नए केस आ रहे हैं। मामलों के बढ़ने के साथ ही सरकार ने भी कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। सरकार का दावा है कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के पास पुख्ता इंतजाम हैं।
सरकार की मानें तो राज्य में 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड और 2500 से अधिक आॅक्सीजन सपोर्टर बेड खाली हैं। साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति की किल्लत को जल्द दूर कर लिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य मौतों का आंकड़ा कम करना और कोरोना को जल्द से जल्द काबू करना है।
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 18864 हो गई है। करीब 13500 मरीज होम आइसोलेट हैं और 5000 मरीज विभिन्न अस्पतालों में हैं। कोरोना अस्पतालों में 363 आईसीयू बेड और 463 वैंटिलेटर खाली हैं।