Udham Singh Nagar : प्रदेश को मिला पहला साइकिलिंग वेलोड्रोम, खेल मंत्री ने किया लोकार्पण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेश को मिला पहला साइकिलिंग वेलोड्रोम, खेल मंत्री ने किया लोकार्पण

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
प्रदेश को मिला पहला साइकिलिंग वेलोड्रोम, खेल मंत्री ने किया लोकार्पण

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को रुद्रपुर में साइकिलिंग वेलोड्रोम का लोकार्पण किया. बता दें साइकिलिंग वेलोड्रोम रखने वाला उत्तराखंड देश का आठवां राज्य बन गया है.

खेल मंत्री ने किया साइकिलिंग वेलोड्रोम का लोकार्पण

शुक्रवार को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंची खेल मंत्री ने पूजन करके साइकिलिंग वेलोड्रोम का लोकार्पण किया. यह वैलोड्रॉम 2312.99 लाख रुपए में बनकर तैयार हुआ है, इसका निर्माण में करीब 18 महीने का समय लगा. खेल मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि सुविधा के अभाव में पहले हमारे खिलाड़ी दूसरे राज्यों में जाकर खेलते थे और फिर उन्हीं राज्यों के लिए मेडल जीतते थे. लेकिन अब सरकार सभी खेल सुविधाएं प्रदेश में मुहैय्या करने के लिए प्रतिबद्ध है.

रुद्रपुर में राष्ट्रीय खेल के तीन इवेंट होंगे आयोजित

खेल मंत्री ने स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों से कहा कि आप सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दीजिए. आपके करियर,आपकी नौकरी हर चीज का ध्यान सरकार रखेगी. खेल मंत्री ने कहा कि सरकार पदक जीतने के बाद ही पुरस्कार नहीं देगी बल्कि तैयारी के समय भी खिलाड़ियों के अभिभावक के रूप में हर कदम पर साथ खड़ी होगी. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में राष्ट्रीय खेल के तीन इवेंट साइकलिंग, वॉलीबॉल और हैंडबॉल स्पर्धाएं आयोजित होगी जो की इस शहर के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा.

खेल अकादमी को सब्सिडी देने की तैयारी

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार प्रदेश को खेल भूमि के रूप में विकसित करने का निर्णय कर चुकी है. यहां जो खेल अकादमी बनेगी उन्हें 50% तक सब्सिडी देने की योजना पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ी और अच्छे कोचों को किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी.

सकैनिया में खेल छात्रावास का लोकार्पण

खेल मंत्री ने शुक्रवार को गदरपुर सकैनिया में खेल छात्रावास का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सकैनिया जैसे ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं और रहने खाने के साधन सुलभ हो इसी मकसद से यह 60 बेड वाला छात्रावास शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि सकैनिया अब खिलाड़ियों की नर्सरी के रूप में पहचाना जाएगा.

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।