देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेबाक राय रखते रहते हैं। हर दिन कोई ना कोई पोस्ट करते हैं, जिसके चलते वो सुर्खियों में बने रहते हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून मेट्रो रेल परियोजना की भू्रण हत्या करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने मेट्रो क्षेत्र के जानकार व्यक्ति को परियोजना का प्रबंध निदेशक बनाया था।
उन्होंने कहा कि उनको परियोजना का सर्वेक्षण, वित्तीय स्रोतों की खोज के काम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इससे पहले परियोजना की व्यवहारिकता का भी आकलन कराया गया। वित्तीय दृष्टिकोण से परियोजना की उपयोगिता सुनिश्चित होने के बाद केंद्र सरकार को अनुमति देने के लिए पत्र भेजा। इस दौरान चुनाव की घोषणा हुई और राज्य में सत्ता परिवर्तन हो गया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सरकार इस परियोजना को आगे बढ़ाएगी, ऐसी उम्मीद उन्हें थी। एक-दो बार परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री के बयान देखने को मिले, लेकिन लगता है कि सरकार बहुत शांत तरीके से परियोजना की भ्रूण हत्या कर दी है। हरीश रावत लगातार अपने कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं और घोषणाओं की भी चर्चा करते रहते हैं।