चमोली : चमोली पुलिस नें एक वाहन से 26 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस नें शराब के साथ एक गिरफ्तार किया है. साथ ही उस वाहन को भी सीज कर दिया जिसमें शराब लायी जा रही थी. पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान निर्देशन में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध जनपद पुलिस की कारवाई लगातार जारी है.
इसी क्रम में आज क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पनाई बैंड गौचर से वाहन संख्या UK-07-BA-4777 डस्टर कार को चेकिंग के लिए रोका गया. उसमें अवैध रूप से 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करने पर एक अभियुक्त- देवेंद्र सिंह बिष्ट निवासी- पनाई,गौचर चमोली, उम्र-52 को गिरफ्तार किया गया. पकडे गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज किया गया है.