लक्सर: ड्रग्स इंस्पेक्टर ने राजस्व पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ लक्सर के खेड़ी कला गांव में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की है। छापेमारी करने पहुंची टीम को मेडिकल संचालक बिना लाइसेंस के स्टोर संचालित करता मिला। स्टोर से कई प्रतिबंधित और नशीली दवाइयां भी बरामद की गई हैं। सभी दवाइयों को जप्त करने के बाद मेडिकल संचालक को भी हिरासत में ले लिया गया हैं
मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया की लगातार नशीली दवाई बेचने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आज संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है मेडिकल संचालक के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला है। साथ ही कई प्रतिबंधित और नशीली दवाई जप्त की गई हैं।