हल्द्वानी: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसको देखते हुए सरकार ने शादियों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है। लेकिन, शादी से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। अनुमति के लिए लोगों को भटकन ना पड़े। इसके लिए डीएम धीराज गब्र्याल की पहले के बाद आॅनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है।
इस पोर्टल के जरिए अब लोग घर बैठे ही शादी की अनुमति ले पाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से वेबसाइट लांच कर दी गई है। जिला प्रशासन ने शादी विवाह की परमिशन के लिए औपचारिक अनुमति लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे थे। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा तो बढ़ रहा था।
साथ ही लोगों को बेवजह परेशानी होना पड़ रहा था। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए डीएम ने वेबसाइट https://www.mynainital.in/ लॉन्च की है। इसमें आवेदक विवाह समारोह के लिए अनुमति का आवेदन कर सकते हैं। अनुमति मिलते ही अनुमति पत्र वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।