Highlight : उत्तराखंड : मॉल में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने मारा छापा, 6 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : मॉल में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने मारा छापा, 6 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

रुद्रपुर: उत्तराखंड में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का गंदा धंधा चलाया जा रहा है। हल्द्वानी में दो जगहों पर छापेमारी में खुलासे के बाद अब रुद्रपुर में भी मॉल में चल रहे स्पा में भी सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मॉल में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली थी। मेट्रोपोलिस मॉल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने छापा मारकर स्पा सेंटर से 6 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार किए। आरोप है कि सेंटर में काफी समय से स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। पिछले दिनों में पुलिस ने इस सेंटर पर छापा मारा था मारा था।

पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर वहां आपत्तिजनक हालत में मौजूद लडके-लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। मॉल प्रबंधक देवीलाल का कहना है कि मॉल में इस तरीके की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह पुलिस का सहयोग करेंगे।

Share This Article