चमोली: चमोली जिले और आपदाओं को चोली-दामन का साथ है। इसी साल 7 फरवरी को क्षेत्र में ऋषिगंगा और धौलीगंगा ने भयंकर तबाही मचाई थी। कई लोगों की जानें चली गई थी। कई लोग हमेशा के लिए लापता हो गए, जिनका आज तक पता नहीं चल पाया है। कल फिर से धौलीगंगा उफान पर आई और अपने साथ ग्रामीणों की अवाजाही के लिए दो महीने पहले बनाया झूला पुलि बहा ले गई।
ग्रामीणों की आवाजाही के लिए धौलीगंगा पर लोनिवि के द्वारा पुल बनने तक ट्राली लगाई गई थी। दो माह पूर्व लोनिवि के द्वारा धौलीगंगा पर झूला पुल भी बना दिया गया था, लेकिन गुरुवार को धौलीगंगा के उफान पर आने से पुल बह गया है।