- Advertisement -
देहरादून: आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 नवंबर को हरिद्वार आ रहे हैं। आप प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि अरविंद केजरीवाल हरिद्वार में रोड शो में हिस्सा लेने का साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे।
इस दौरान सीएम अरविंद केजरिवाल केजरीवाल संगठन की कई बैठकों में भी शामिल होंगे। साथ ही गणमान्य लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं। इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी हफ्ते दो दिन का उत्तराखंड का दौरा पूरा कर वापस दिल्ली लौटे हैं।
मनीष ने देहरादून में बिजनेस डायलॉग में भाग लेने के साथ ही उत्तरकाशी में रोड शो भी आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने कर्नल अजय कोठीयाल को विधिवत गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी भी घोषित किया है। माना जा रहा है कि सीएम केजरिवाल और आप के राष्ट्रीय संयोजक कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।