देहरादून: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण को बढ़ने रोकने के लिए राजधानी देहरादून में आज से 3 मई तक के लिए कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है, लेकिन जिस तरह से बदइंतजामी देखने को मिल रही है। उससे कोरोना का खतरा और बढ़ रहा है। पुलिस ने कोरोना काल में बेहतर काम जरूर किया, लेकिन मंडी चौक पर जो नजारा दिखा वो हैरान करने वाला था।
दरअसल, पुलिस ने मंडी चैकी के सभी रास्तों को बंद कर दिया था, जिसके बाद सिंगल लेन पर चारों तरफ से वाहनोें की लंबी कतारें लग गई। मंडी गेट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सब्जी और फल समेत मंडी में सामान लेने वाले वाहनों की भी कतारें लग गई।
इस दौरान दो एंबुलेंस भी फंस गई। आलम यह है कि पुलिस कर्मियों की भी कमी है। वह भी मंडी चौक पर देखने को मिला। जाम में फंसी एंबुलेंस के चालक को खुद ही बेरीकेडिंग हटानी पड़ी। बाद में व्यवस्थाएं बिगड़ते देख बेरीकेडिंग को हटाना पड़ा, उसके बाद ही किसी तरह जाम खुल सका।