- Advertisement -
हल्द्वानी : कुमाऊँ की सबसे बड़ी हल्द्वानी जेल में कोविड के खतरे को देखते हुए जेल प्रसाशन ने 15 कैदियों को पैरोल पर छोड़ा है. हल्द्वानी जेल के अधीक्षक प्रह्लाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की माननीय न्यायालय और जेल प्रसाशन द्वारा बनाई गई कमेटी के निर्देश के बाद 15 कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है.
पैरोल पर उन कैदियों को छोड़ा जा रहा है जिनकी सजा 7 साल से कम है या वो अंडर ट्रायल पर चल रहे है, जेल अधीक्षक ने कहा कि आईजी जेल के साथ ही नैनीताल और उधम सिंह नगर डीएलएसए के सचिव को रिपोर्ट भेजी गई है. जिसके बाद कई अन्य कैदियों को भी पैरोल पर छोड़ा जाएगा.
वहीं, वर्तमान समय में हल्द्वानी जेल में 1700 के आसपास कैदी बन्द है. जेल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर भी लगातार कार्य किया जा रहा है. साथ ही जेल बैरकों में सैनिटाइजर का प्रयोग भी किया जा रहा है. ताकि कैदियों में कोविड में संक्रमण ना फैल सके.