देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद लगातार एसओपी जारी की जा रही हैं। सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। साथ ही टेस्टिंग को भी बढ़ाया जा रहा है। टेस्टिंग पर अधिक ध्यान देने के साथ ही कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए सरकार ने टेस्टिंग के लिए लैबों की संख्या बढ़ा दी है। साथ ही एंटिजन किट भी पलब्ध कराई जा रही हैं। देहरादून डीएम ने टेस्टिंग के लिए लैबों की लिस्ट जारी की है, जिसमें देहरादून से लेकर ऋषिकेश, विकासनगर और चकराता तक में टेस्ट सेंटरों की जानकारी दी गई है।